घटना के 45 दिन बीतने के बाद भी पुलिस नहीं ढुंढ पायी डा ए हमीद को

मामला पाकुडिया प्रखंड के गणपुरा स्थित जन सेवा क्लिनिक में बम विस्फोट का.प्रतिनिधि पाकुड़एक ओर जहां बर्द्धमान बम विस्फोट मामले में एनआइए एवं आइबी की टीम विस्फोट की घटना मंे शामिल आतंकियों की तलाश में पाकुड़ , साहिबगंज सहित पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में लगातार छापेमारी कर रही है. दूसरी ओर जिले की पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 8:02 PM

मामला पाकुडिया प्रखंड के गणपुरा स्थित जन सेवा क्लिनिक में बम विस्फोट का.प्रतिनिधि पाकुड़एक ओर जहां बर्द्धमान बम विस्फोट मामले में एनआइए एवं आइबी की टीम विस्फोट की घटना मंे शामिल आतंकियों की तलाश में पाकुड़ , साहिबगंज सहित पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में लगातार छापेमारी कर रही है. दूसरी ओर जिले की पुलिस ने एक अक्तूबर को पाकुडि़या प्रखंड के गणपुरा स्थित जनसेवा क्लिनिक में हुए बम विस्फोट के मामले मंे कोई सफलता हासिल नहीं कर पायी है. बम विस्फोट के दौरान क्लिनिक के दंत चिकित्सक ए हमीद का भी सुराग ढूढ़ने में पुलिस अब तक सफल नहीं हो पायी है. इस घटना के बाद पाकुडि़या थाने की पुलिस ने एक मोटर साइकिल को जब्त किया था और उसके मालिक का भी घटना के 45 दिन बीतने के बाद भी अब तक कोई अता पता नहीं चल पाया है. थाना प्रभारी राजेश्वर पासवान ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version