ओके…. एसडीपीओ ने किया मतदान केंद्रों का सत्यापन
अमड़ापाड़ा. विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीपीओ किशोर कौशल ने प्रखंड के नक्सल प्रभावित बूथों का जांच व सत्यापन किया. पुलिस निरीक्षक एसएस तिवारी ने बताया कि एसडीपीओ किशोर कौशल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के डुमरचीर, तिलइपाड़ा संथाली, तिलईपाड़ा पहाड़, लिट्टीपाड़ा, उांगापाड़ा, आलू बेड़ा, पचुवाड़ा, बांधकोईखुद आदि नक्सल प्रभावित बूथों का सत्यापन व जांच किया […]
अमड़ापाड़ा. विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीपीओ किशोर कौशल ने प्रखंड के नक्सल प्रभावित बूथों का जांच व सत्यापन किया. पुलिस निरीक्षक एसएस तिवारी ने बताया कि एसडीपीओ किशोर कौशल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के डुमरचीर, तिलइपाड़ा संथाली, तिलईपाड़ा पहाड़, लिट्टीपाड़ा, उांगापाड़ा, आलू बेड़ा, पचुवाड़ा, बांधकोईखुद आदि नक्सल प्रभावित बूथों का सत्यापन व जांच किया गया.