ओके…. रूम नंबर 11 ने हराया गोकुलपुर की टीम को

– विजेता व उपविजेता टीमों को प्रमुख राम सिंह टुडू, पूर्व मुखिया श्यामलाल गोंड, मदनमोहन गोंड ने किया पुरस्कृत.प्रतिनिधि, पाकुड़गोकुलपुर फुटबॉल मैदान में चांद भैरव क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ. फाइनल मैच केकेएम कॉलेज रूम नंबर 11 एवं चांद भैरव क्लब उपरटोला गोकुलपुर के बीच हुआ. जिसमें प्लांटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 7:02 PM

– विजेता व उपविजेता टीमों को प्रमुख राम सिंह टुडू, पूर्व मुखिया श्यामलाल गोंड, मदनमोहन गोंड ने किया पुरस्कृत.प्रतिनिधि, पाकुड़गोकुलपुर फुटबॉल मैदान में चांद भैरव क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ. फाइनल मैच केकेएम कॉलेज रूम नंबर 11 एवं चांद भैरव क्लब उपरटोला गोकुलपुर के बीच हुआ. जिसमें प्लांटी शॉट में रूम नंबर 11 की टीम ने एक गोल से जीत हासिल की. विजेता एवं उपविजेता टीमों को बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख राम सिंह टुडू, पूर्व मुखिया श्यामलाल गोंड, मदन मोहन गोंड ने पुरस्कृत किया. विजेता टीम को 35 किलो एवं उपविजेता टीम को 30 किलो मुर्गा बतौर पुरस्कार दिया गया. सेमीफाइनल मे हारने वाली टीमो को दस दस किलो मुर्गा सांत्वना पुरस्कार दिया गया. फुटबॉल टीम को सफल बनाने में सोम हांसदा, अशोक हांसदा, बाबूजी सोरेन, दीपक सोरेन, प्रकाश गोंड आदि सक्रिय दिखे. ……………फोटो संख्या 18- खिलाडियों का अभिवादन करते अतिथि.फोटो संख्या 19 – खेलते खिलाडी.

Next Article

Exit mobile version