सुपरवाइजरों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का दिया निर्देश पोलियो अभियान में कर्तव्य की पालन नहीं करने पर सेविकाओं के मानदेय रोकने का निर्देशसंवाददाता, पाकुड़डीसी कृष्ण कुमार दास की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. इसमें जिले के सभी प्रखंडों के सीडीपीओ, सुपरवाइजर आदि ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना की समीक्षा की गयी और शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिये गये. लंबित एनएससी आवेदन प्रपत्र दस दिनों के अंदर प्राप्त कर लाभुकों को एनएससी निर्गत करने का आदेश दिया गया. इस दौरान पाकुड़ प्रखंड के दो व महेशपुर प्रखंड के आठ बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर संबंधित केंद्रों के लाभुकों को निकट के आंगनबाड़ी केंद्र से जोड़ने और जांच कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश सीडीपीओ को दिया. डीसी ने बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन शीघ्र नहीं होने पर संबंधित सुपरवाइजरों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन डा शिव शंकर हरिजन ने बताया कि पोलियो अभियान में कुछ सेविकाएं अपने कर्तव्य पर नहीं पहुंची. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने सीडीपीओ को जांच कर संबंधित सेविकाओं के मानदेय भुगतान बंद करने का आदेश दिया. वहीं श्रम अधीक्षक को मजदूरों के पलायन पर रोक लगाने को लेकर पाकुड़ रेलवे स्टेशन एवं महेशपुर बस स्टैंड की जांच कराने का निर्देश दिया. मौके पर डीपीआरओ प्रमोद झा, हिरणपुर, पाकुड़, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़, महेशपुर एवं पाकुडि़या के सीडीपीओ व सुपरवाइजर मौजूद थे. ———–फोटो संख्या 4- समीक्षा बैठक में भाग लेते सीडीपीओ व सुपरवाइजर.
BREAKING NEWS
डीसी ने की आइसीडीएस की समीक्षा बैठक
सुपरवाइजरों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का दिया निर्देश पोलियो अभियान में कर्तव्य की पालन नहीं करने पर सेविकाओं के मानदेय रोकने का निर्देशसंवाददाता, पाकुड़डीसी कृष्ण कुमार दास की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. इसमें जिले के सभी प्रखंडों के सीडीपीओ, सुपरवाइजर आदि ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री लक्ष्मी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement