कोयला लदा पिकअप वेन जब्त
फोटो संख्या 1 – जब्त पीकअप वेन.प्रतिनिधि, महेशपुर स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर पैनम कोल माइंस से अवैध तरीके से कोयला लदा एक पिकअप वेन जेएच04जी-3841 को जब्त किया है. पैनम के सुरेश सिंह ने थाना में लिखित शिकायत दिया कि पोखरिया विद्यालय से मात्र 20 मीटर दूरी पर गाड़ी मालिक धर्मेंद्र सिंह, दुमका […]
फोटो संख्या 1 – जब्त पीकअप वेन.प्रतिनिधि, महेशपुर स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर पैनम कोल माइंस से अवैध तरीके से कोयला लदा एक पिकअप वेन जेएच04जी-3841 को जब्त किया है. पैनम के सुरेश सिंह ने थाना में लिखित शिकायत दिया कि पोखरिया विद्यालय से मात्र 20 मीटर दूरी पर गाड़ी मालिक धर्मेंद्र सिंह, दुमका के कुम्हारपाड़ा निवासी तथा सरगन सोरेन द्वारा पैनम कोल का कोयला अवैध तरीके से लाद कर ले जाया जा रहा था. मामले को लेकर एसडीपीओ किशोर कौशल महेशपुर थाना पहुंचे एवं कोयला चोरी पर रोक लगाने की बात कही. समाचार भेजे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है.