ओके:: धोखाधड़ी का मामला दर्ज
प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाअमड़ापाड़ा थाना में मंगलवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. वादी मंगलेश्वर मंडल मामा मोड़ सिंगारसी निवासी ने धनबाद निवासी समीर अली खान पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मंगलेश्वर मंडल ने समीर अली खान से स्कॉर्पियो जेएच 01 एक्स-3100 गाडी खरीदा था. लेकिन […]
प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाअमड़ापाड़ा थाना में मंगलवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. वादी मंगलेश्वर मंडल मामा मोड़ सिंगारसी निवासी ने धनबाद निवासी समीर अली खान पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मंगलेश्वर मंडल ने समीर अली खान से स्कॉर्पियो जेएच 01 एक्स-3100 गाडी खरीदा था. लेकिन गाड़ी खराब था. उसे बनवाने को लेकर समीर अली खान स्कॉर्पियो को धनबाद ले गया और वहां दूसरे आदमी को बेच दिया. जब मंगलेश्वर मंडल ने समीर अली खान को फोन किया तो उसने फोन काट दिया. समीर अली खान द्वारा मंगलेश्वर मंडल का बार-बार फोन किया गया पर वह उसे काटता गया. थाना प्रभारी ने बताया कि धनबाद सरायढेला थाना क्षेत्र निवासी समीर अली खान पर धोखाधड़ी करने के आरोप में थाना कांड संख्या 67/14 भादवि की धारा 403, 406, 420 दर्ज किया गया है. समीर अली खान सारा मोटर्स इंटरप्राइजेज धनबाद का कर्मी है.