ओके… एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

फोटो संख्या 2 – कार्यशाला में मंचासीन डीसी केके दास.फोटो संख्या 3- कार्यशाला में भाग लेते प्रधान मौलवी, सहायक शिक्षक व पे्ररक.प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय स्थित हरिणडांगा उच्च विद्यालय में साक्षर भारत योजना अंतर्गत मौलाना अबुल कलाम आजाद, तालिम-ए-बालिगान कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 6:02 PM

फोटो संख्या 2 – कार्यशाला में मंचासीन डीसी केके दास.फोटो संख्या 3- कार्यशाला में भाग लेते प्रधान मौलवी, सहायक शिक्षक व पे्ररक.प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय स्थित हरिणडांगा उच्च विद्यालय में साक्षर भारत योजना अंतर्गत मौलाना अबुल कलाम आजाद, तालिम-ए-बालिगान कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी कृष्ण कुमार दास ने की. मौके पर एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी मौजूद थे. कार्यशाला में राज्य संसाधन केंद्र आद्री रांची से राज्य समन्वयक श्रीराम चंद्र व दिलीप कुमार ने भी हिस्सा लिया. डीसी श्री दास ने कहा कि पाकुड़ जिला का महिला साक्षरता दर काफी कम है. उन्होंने मौजूद मौलवियों, सहायक शिक्षक एवं प्रेरक को 15 से 35 वर्ष आयु के अल्पसंख्यक समुदाय के बीच शिक्षा के महत्व को बताने एवं साक्षरता का प्रचार-प्रसार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य मुसलिम अल्पसंख्यक समुदाय के बीच शिक्षा जागरूकता बढ़ाना है. डीसी ने बताया कि जागरूकता का पूर्ण अर्थ साक्षर बनाना नहीं बल्कि पूर्ण साक्षर बनाना है. डीसी ने कार्यशाला में उपस्थित मौलवियों, सहायक शिक्षकों व प्रेरकों को निर्देश दिया कि अपने मदरसा, लोक शिक्षा केंद्र तथा गांव में जागरूकता रैली, निबंधन प्रतियोगिता, बैनर एवं पोस्टर द्वारा मतदान का प्रचार-प्रसार करें. एसडीओ ने कहा कि सभी प्रतिभागी संकलिप्त होकर साक्षरता अभियान को सफल बनाने का प्रयास करें. कार्यशाला में सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने भी भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version