ओके::मजदूरों का पलायन जारी
महेशपुर. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से मजदूरों का पलायन बदस्तूर जारी है. मजदूर बिटिया हेंब्रम, सूरज मुनि हांसदा, बाबूधन टुडू आदि दर्जनों मजदूरों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना काम नहीं मिलने के कारण हम मजदूर काम की तलाश में पश्चिम बंगाल पलायन करते हैं. वहां मजदूरों को मजदूरी दर भी अधिक मिलती है. […]
महेशपुर. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से मजदूरों का पलायन बदस्तूर जारी है. मजदूर बिटिया हेंब्रम, सूरज मुनि हांसदा, बाबूधन टुडू आदि दर्जनों मजदूरों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना काम नहीं मिलने के कारण हम मजदूर काम की तलाश में पश्चिम बंगाल पलायन करते हैं. वहां मजदूरों को मजदूरी दर भी अधिक मिलती है. जिस कारण पश्चिम बंगाल ईंटा भट्टा में काम करने जाते हैं. ——————————————————फोटो संख्या 4- वाहन के इंतजार में मजदूर.