झामुमो जिला अध्यक्ष के खिलाफ उड़नदस्ता ने थाने में की लिखित शिकायत
प्रतिनिधि पाकुड़झारखंड मुक्ति मोरचा के जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज मैदान में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सरकारी स्थलों पर पार्टी के झंडा लटका दिया. मामले की सूचना मिलते ही फ्लाइंग स्कवाइड टीम के अधिकारी नगर बस स्टैंड पहुंचे और झंडा का वीडियोग्राफी कराकर […]
प्रतिनिधि पाकुड़झारखंड मुक्ति मोरचा के जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज मैदान में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सरकारी स्थलों पर पार्टी के झंडा लटका दिया. मामले की सूचना मिलते ही फ्लाइंग स्कवाइड टीम के अधिकारी नगर बस स्टैंड पहुंचे और झंडा का वीडियोग्राफी कराकर झंडा को जब्त कर लिया. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर दंडाधिकारी फ्लाइंड स्कावाइड सह अंचलाधिकारी हिरणपुर द्वारा नगर थाने में झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव एवं प्रखंड अध्यक्ष महमूद आलम के खिलाफ लिखित शिकायत किया है. थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है.