एकजुटता का परिचय दें कार्यकर्ता

झामुमो की जिला कमेटी की बैठक में साइमन ने कहापाकुड़ : जिला मुख्यालय के रवींद्र नगर भवन में सोमवार को झारखंड मुक्ति मोरचा जिला कमेटी की बैठक हुई. इसमें जिले के छह प्रखंडों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. वहीं बैठक में वर्षो बाद अलग-अलग राह पर चलने वाले पार्टी के कार्यकर्ता व नेता एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

झामुमो की जिला कमेटी की बैठक में साइमन ने कहा
पाकुड़ : जिला मुख्यालय के रवींद्र नगर भवन में सोमवार को झारखंड मुक्ति मोरचा जिला कमेटी की बैठक हुई. इसमें जिले के छह प्रखंडों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. वहीं बैठक में वर्षो बाद अलग-अलग राह पर चलने वाले पार्टी के कार्यकर्ता व नेता एक मंच पर दिखायी दिये. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व लिट्टीपाड़ा विधायक साइमन मरांडी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की गुटबाजी से संगठन कमजोर होगा.

जनता के साथ भावनात्मक लगाव कार्यकर्ताओं को रखना होगा, तभी संगठन मजबूत होगा. श्री मरांडी ने कहा कि संगठन के प्रति कार्यकर्ताओं को वफादार होना होगा. इसके लिए कार्यकर्ता एकजुट हों. उन्होंने कहा कि नेता हो या कार्यकर्ता सभी को एक-दूसरे का सम्मान करें.

विधायक सह अल्पसंख्यक मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अकील अख्तर ने कहा कि झामुमो सभी वर्गो के हितो के प्रति अन्य दलों की अपेक्षा ज्यादा वफादार है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से समाज के सभी वर्गो को एक साथ लेकर चलने और संगठन को मजबूत बनाने की अपील की. मौके पर पूर्व विधायक सुफल मरांडी, सुशीला हांसदा, सेराजूल शेख, प्रो. अशोक यादव, असमानारा खातून, पंचानन सिंह, मंटू भगत, जिलाध्यक्ष श्याम यादव, मो. फारुख, शाहीद इकबाल, नारायण भगत, अशोक भगत, अब्दुल गनी मोमीन आदि मौजूद थे.

किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा

जिला कमेटी की बैठक में संगठन में गुटबाजी खत्म करने, सदस्यता अभियान चलाने, बूथ कमेटी, पंचायत व प्रखंड कमेटी को मजबूत बनाने, पार्टी से अलग थलग रह रहे कार्यकर्ताओं को दुबारा पार्टी से जोड़ने आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी.

दर्जनों नेता झामुमो में शामिल

झारखंड मुक्ति मोरचा जिला कमेटी की बैठक के मौके पर शिवजी सिंह, पवन साहा, मानव चक्रवर्ती, रोहित भगत, पवन ठाकुर, सुमित घोष, अजीत पांडेय, जयदेव दफादार, सुकुमार हलदार, सुकुमार हलदार आदि ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. सभी को पार्टी की ओर से स्वागत किया गया.

Next Article

Exit mobile version