ओके……दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन

प्रतिनिधि, पाकुड़ / अमड़ापाड़ाचाइल्ड लाइन कोलब सेंटर द्वारा गुरुवार को दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधियों द्वारा एसपी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव सहित कर्मियों के हाथ में दोस्ती का रिबन बांधा. मौके पर चंदूनाथ सामंतो, सुबीर भट्टाचार्य, उर्मिला विश्वास आदि मौजूद थे. अमड़ापाड़ा में झारखंड विकास परिषद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 6:02 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़ / अमड़ापाड़ाचाइल्ड लाइन कोलब सेंटर द्वारा गुरुवार को दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधियों द्वारा एसपी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव सहित कर्मियों के हाथ में दोस्ती का रिबन बांधा. मौके पर चंदूनाथ सामंतो, सुबीर भट्टाचार्य, उर्मिला विश्वास आदि मौजूद थे. अमड़ापाड़ा में झारखंड विकास परिषद द्वारा चाइल्ड लाइन के तहत आयोजित दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मदरसा, कन्या मध्य विद्यालय आदि के छात्र छात्राओं के बीच दोस्ती का रिबन बांधा गया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे झारखंड विकास परिषद के विकास कुमार पाल, राजीव रंजन, नोरेन बास्की आदि सक्रिय दिखे. संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियों के हाथों में भी रिवन बांधा गया. ……………फोटो संख्या 13- दोस्ती का रिवन बांधते संस्था के प्रतिनिधि.

Next Article

Exit mobile version