रोजगार मेला में 194 बेरोजगार युवक-युवतियों को मिला नियुक्ति-पत्र
श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से मंगलवार को दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया.
पाकुड़. स्वतंत्रता सेनानी तिलका मांझी की जयंती पर श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से मंगलवार को दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, श्रम एवं उद्योग विकास विभाग के मंत्री प्रतिनिधि महावीर मड़ैया व जिला नियोजनालय पदाधिकारी राहुल कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया. रोजगार मेला में आठवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के छात्र छात्रों ने भाग लिया. वहीं रोजगार देने को लेकर स्थानीय कंपनी के अलावा बाहर की कंपनियां भी मौजूद रही. रोजगार मेला में 577 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसमें 194 अभ्यार्थियों का चयन कर उन्हें नियुक्ति-पत्र प्रदान किया गया, जबकि कुल 246 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था. बचे अभ्यार्थियों की जांच कर इन्हें बहुत जल्द नियुक्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि रोजगार की कोई कमी नहीं है, बल्कि आप में हुनर होनी चाहिए. यदि आप में हुनर है तो रोजगार हवा में उड़ रही है. रोजगार को पाने के लिए हुनर मंद बनना होगा, तभी आपको जीवन में सफलता मिलेगी. वहीं, एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि लोग कहते हैं कि रोजगार की कमी है, लेकिन देखा जाए तो रोजगार की कोई कमी नहीं है. रोजगार के लिए शिक्षा के साथ साथ हुनर मंद होना जरूरी है. आप हुनर मंद तभी बन सकते हैं जब आप शिक्षित होंगे. समय के साथ काम करने के तरीके बदल रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में भी आप ऐसा काम करें, जिसमें आप में कई प्रकार का हुनर आ जाय. वहीं जिला नियोजनालय पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि बेरोजगार युवक- युवतियों को रोजगार की दिशा में जोड़ने के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. मौके पर धीरज प्रसाद, शैलेश सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है