एक सप्ताह में चालू हो टावर
पाकुड़ : प्रखंड के रानीपुर में दो वर्षो से बीएसएनएल का मोबाइल टावर शोभा की वस्तु बनी हुई है. कंपनी ने दो वर्ष पहले लाखों रुपये खर्च कर टावर लगाया गया, लेकिन चालू नहीं किया गया. इससे बीएसएनएल के उपभोक्ता दूसरी कंपनी का सीम लेने को मजबूर हो गये है. इस कारण उपभोक्ताओं में रोष […]
पाकुड़ : प्रखंड के रानीपुर में दो वर्षो से बीएसएनएल का मोबाइल टावर शोभा की वस्तु बनी हुई है. कंपनी ने दो वर्ष पहले लाखों रुपये खर्च कर टावर लगाया गया, लेकिन चालू नहीं किया गया.
इससे बीएसएनएल के उपभोक्ता दूसरी कंपनी का सीम लेने को मजबूर हो गये है. इस कारण उपभोक्ताओं में रोष है. साथ ही बीएसएनएल कंपनी का प्रतिमाह 20 हजार रुपये टावर के रखरखाव पर खर्च हो रहे हैं, लेकिन रानीपुर को टावर से कोई फायदा नहीं हो रहा है.
क्या कहते हैं उपभोक्ता
हबीबुर रहमान ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बीएसएनएल का टावर लगाया था लेकिन अब तक चालू नहीं किया गया. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. शहनवाज आलम ने कहा कि टावर चालू नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा. जियाउल इस्लाम ने बताया कि इनलोगों ने टावर को चालू कराने की मांग कई बार की, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. बारीउल इस्लाम ने कहा कि एक सप्ताह में टावर चालू नहीं किया तो आंदोलन किया जायेगा.