ओके… मतदान केंद्रों की हुई जांच
फोटो संख्या 5- मतदान केंद्र का निरीक्षण करते बीडीओ.- चेकनाका से गायब मिले कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण.प्रतिनिधि, हिरणपुरबीडीओ जफर हसनात ने मंगलवार को प्रखंड के दर्जनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. बीडीओ ने मतदान केंद्र पर पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था सहित रैंप निर्माण की जानकारी ली. इस क्रम में तारापुर सामुदायिक भवन मतदान केंद्र पर […]
फोटो संख्या 5- मतदान केंद्र का निरीक्षण करते बीडीओ.- चेकनाका से गायब मिले कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण.प्रतिनिधि, हिरणपुरबीडीओ जफर हसनात ने मंगलवार को प्रखंड के दर्जनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. बीडीओ ने मतदान केंद्र पर पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था सहित रैंप निर्माण की जानकारी ली. इस क्रम में तारापुर सामुदायिक भवन मतदान केंद्र पर चापानल एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने पर मुखिया को उक्त सुविधाएं बहाल करने का निर्देश दिया. बीडीओ द्वारा महारो स्थित चेकनाका का निरीक्षण किया गया. इस चेकनाका पर प्रतिनियुक्त भवन विभाग के कनीय अभियंता कालीचरण हेंब्रम गायब मिले. बीडीओ ने बताया कि उक्त कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बीडीओ ने देवपुर, रामनाथपुर, रानीकोला, गोविंदपुर आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र नारायण साह भी मौजूद थे.