ओके::नामांकन आज से, अनुमंडल कार्यालय में तैयारी पूरी

प्रतिनिधि, पाकुड़जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों महेशपुर, लिट्टीपाड़ा एवं पाकुड़ में नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में तैयारी पूरी कर ली गयी है. 26 नवंबर से तीनों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से तीन बजे तक लिया जायेगा. अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार सहित निर्वाची पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 8:02 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों महेशपुर, लिट्टीपाड़ा एवं पाकुड़ में नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में तैयारी पूरी कर ली गयी है. 26 नवंबर से तीनों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से तीन बजे तक लिया जायेगा. अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार सहित निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय के सामने बैरिकेडिंग की गयी है. एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार से पदाधिकारियों के वाहनों के अलावे दूसरे वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. उन्होंने बताया कि नामांकन के वक्त संबंधित प्रत्याशी सहित पांच लोग निर्वाची कार्यालय के कक्ष में आयेंगे. एसडीओ ने बताया कि नामांकन स्थल पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की सदल बल तैनाती की गयी है. —————————————–फोटो संख्या 30- अनुमंडल कार्यालय में की गयी बैरिकेडिंग .

Next Article

Exit mobile version