हाट परिसर कीचड़ से पटा
हिरणपुर : लाखों रुपये सालाना राजस्व देने वाला हिरणपुर का साप्ताहिक हाट में कीचड़ जमा है. इससे विक्रेता सहित खरीदार परेशान हैं. वहीं हटिया परिसर में व्यापारियों के लिए उचित व्यवस्था नहीं है. कीचड़ व जमा पानी के बीच ही उन्हें दुकानदारी करनी पड़ती है. जिसके चलते हिरणपुर हाट अपनी पहचान खो रहा है. 3 […]
हिरणपुर : लाखों रुपये सालाना राजस्व देने वाला हिरणपुर का साप्ताहिक हाट में कीचड़ जमा है. इससे विक्रेता सहित खरीदार परेशान हैं. वहीं हटिया परिसर में व्यापारियों के लिए उचित व्यवस्था नहीं है.
कीचड़ व जमा पानी के बीच ही उन्हें दुकानदारी करनी पड़ती है. जिसके चलते हिरणपुर हाट अपनी पहचान खो रहा है.
3 दो पिस्तौल व दर्जनों जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
फरक्का : स्थानीय थाना क्षेत्र के फरक्का बैरेज प्रोजेक्ट में बुधवार की देर रात्रि में डकैती की घटना को अंजाम देने पहुंचे दो अपराधियों को सीआइएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों अपराधियों के पास से मैजिक वाहन सहित दो पिस्तौल, दर्जनों जिंदा कारतूस व बम सहित पांच सब्बल बरामद किया गया.
सीआइएसएफ के कमांडेंड आरके वैश्य ने बताया कि अपराधियों के पास से एक नाइन एमएम व एक देशी पिस्तौल सहित जिंदा कारतूस व बम बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधी मालदा जिले के बेस्टमनगर थाना क्षेत्र के खेजुरिया गांव निवासी प्रशांत मंडल व श्याम मंडल है.
सीआइएसएफ के कमांडेंड श्री वैश्य ने बताया कि बुधवार की रात्रि में बिना नंबर के मैजिक वाहन के बैरेज प्रोजेक्ट कॉलोनी में घूसने की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि वाहन का पीछा किया गया और कॉलोनी बांध रोड तथा घोडाईपाड़ा नावघाट के निकट घेराबंदी की गयी जिसमें दो डकैतों को पकड़ा गया.