तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौत
महेशपुर -शहरग्राम मुख्य सड़क के जगदीशपुर गांव के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के धक्के से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.
तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौत आक्रोश. ग्रामीणों ने महेशपुर- शहरग्राम मुख्य सड़क किया जाम, ट्रैक्टर में लगायी आग 09 दिसंबर फोटो संख्या- 13, 14 कैप्शन- सड़क पर शव को रखकर जाम करते आक्रोशित ग्रामीण, ट्रैक्टर में लगाया गया आग प्रतिनिधि, महेशपुर महेशपुर -शहरग्राम मुख्य सड़क के जगदीशपुर गांव के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के धक्के से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार महेशपुर-जगदीशपुर गांव निवासी इग्नाशीश टुडू (20) सड़क किनारे अपने घर से सड़क पार कर रहा था. इसी दरम्यान शहरग्राम की ओर से एक खाली तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में सड़क पार कर रहे इग्नाशीश टुडू आ गया. इससे इग्नाशीश टुडू की मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त ट्रैक्टर में आग लगा दी, जिससे धू-धूकर ट्रैक्टर राख में तब्दील हो गया. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क जाम कर दिया. विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. उक्त घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने लगे. सड़क जाम हटाने की बात कही. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने अपनी मांगों पर अड़े रहे. समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम जारी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है