हिरणपुर. पत्थर व्यवसायी सह समाजसेवी लुत्फुल हक के सौजन्य से सोमवार को मंझलाडीह व सितपहाड़ी गांव में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया. इसमें कोलकाता के डॉ यासिह मित्रा एवं डॉ तितास मल्लिक मौजूद थे. मेडिकल कैंप में सितपहाड़ी, मंझलाडीह के आसपास के सैकड़ो ग्रामीणों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच करायी. चिकित्सकों ने करीब 200 लोगों का इलाज किया और निशुल्क दवा का वितरण किया. समाजसेवी लुत्फुल हक ने बताया कि इस क्षेत्र में बहुत गरीब तबके के लोग रहते है, जो नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करा पाते हैं. इसे देखते हुए मैंने गांव में ही स्वास्थ्य जांच शिविर लगवाया. लोगों को निशुल्क इलाज मुहैया कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है