ओके :::: झारखंड में राजनीति को बना दिया व्यापार : रवींद्र

फोटो संख्या 1 – प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते कार्यकर्ता.फोटो संख्या 2 – सभा में पहुंचे कार्यकर्ता व समर्थक.संवाददाता, पाकुड़ प्रदेश में पार्टियों ने राजनीति को व्यापार बना दिया. राज्य की बुनियाद मजबूत करने के लिए सिर्फ भाजपा की काम कर सकती हैं. ये बातें गुरुवार को राजापाड़ा मैदान में आयोजित नामांकन सभा को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

फोटो संख्या 1 – प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते कार्यकर्ता.फोटो संख्या 2 – सभा में पहुंचे कार्यकर्ता व समर्थक.संवाददाता, पाकुड़ प्रदेश में पार्टियों ने राजनीति को व्यापार बना दिया. राज्य की बुनियाद मजबूत करने के लिए सिर्फ भाजपा की काम कर सकती हैं. ये बातें गुरुवार को राजापाड़ा मैदान में आयोजित नामांकन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कही. डॉ रॉय ने कहा कि प्रदेश के हालात राज्य गठन के 14 साल बाद भी वही है. वहीं मौके पर अपने संबोधन में प्रदेश प्रवक्ता कमाल खान ने कहा कि बालू से तेल निकालने वालों से नहीं बदलेंगे हालात. सभा को अरविंद कुमार सिंह, साइमन मरांडी, वेणी प्रसाद गुप्ता, अनुग्रहित प्रसाद साह, सुनील सिन्हा, हिसाबी राय, कुसमाकर तिवारी आदि ने भी संबोधित किया. सभा को सफल बनाने में भास्कर पांडेय, छट्टू साहा, बलराम दुबे, पिंटू यादव आदि सक्रिय दिखे.

Next Article

Exit mobile version