2018 बैच के आइएएस मनीष कुमार ने संभाला पाकुड़ डीसी का पदभार

वर्ष 2018 बैच के आइएएस अधिकारी मनीष कुमार ने मंगलवार को पाकुड़ जिले के 32वें डीसी का पदभार ग्रहण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 6:19 PM

पाकुड़. वर्ष 2018 बैच के आइएएस अधिकारी मनीष कुमार ने मंगलवार को पाकुड़ जिले के 32वें डीसी का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल से पदभार लिया. नव पदस्थापित डीसी मनीष कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी. कहा कि त्योहार के सीजन की शुरुआत हो रही है. जिला प्रशासन की प्राथमिकता शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराना है. आगामी विधानसभा आम चुनाव 2024 से संबंधित तैयारी पर मनीष कुमार ने कहा कि पूर्व से ही तैयारियां की गयी है, उसे आगे बढ़ाया जायेगा. सभी पदाधिकारी अनुभवी हैं. हम टीमवर्क के साथ सभी चुनौतियों का सामना करेंगे. मौके पर डीडीसी महेश कुमार संथालिया, आइटीडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version