संवाददाता, पाकुड़राज्य की दशा व दिशा बदलने का काम भाजपा की सरकार ही कर सकती है. राज्य के बदतर हालात के लिए कांग्रेस एवं झामुमो जिम्मेवार है. हमारी सरकार प्रदेश में बनी तो यहां के खनीज संपदा की रायल्टी पर रैयत को मालिकाना हक दिया जायेगा. यह बातें गोकुलपुर आम बगीचा में शुक्रवार को आयोजित नामांकन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री भुपेंद्र यादव ने कही. श्री यादव ने कहा कि अलग राज्य का निर्माण यहां के लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए किया गया. लेकिन गैर एनडीए दलों की गंठबंधन सरकार ने सिर्फ यहां की संपत्ति का दोहन नीजि स्वार्थ के लिए किया. जिसके चलते लोगों की दशा व दिशा बिगड़ गयी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से निश्चित रूप से बदलाव आयेगा. श्री यादव ने लिट्टीपाड़ा प्रत्याशी साइमन मरांडी एवं पाकुड़ प्रत्याशी रंजीत कुमार तिवारी को जिताकर राज्य में स्थायी सरकार बनाने के सहयोग की अपील की. सभा को साइमन मरांडी, बबलू भगत, बाबूधन मुर्मू, दुर्गा मरांडी, अनुग्रहित प्रसाद साह, सुलेमान मुर्मू आदि ने संबोधित किया. मंच संचालन साहेब हांसदा ने की.————————-फोटो संख्या 23 – नामांकन सभा को संबोधित करते उपेंद्र यादव.फोटो संख्या 24 – सभा में उमड़ी भीड़.————————
भाजपा को दे स्थायी सरकार बनाने का मौका बदलेंगे राज्य के हालात : यादव
संवाददाता, पाकुड़राज्य की दशा व दिशा बदलने का काम भाजपा की सरकार ही कर सकती है. राज्य के बदतर हालात के लिए कांग्रेस एवं झामुमो जिम्मेवार है. हमारी सरकार प्रदेश में बनी तो यहां के खनीज संपदा की रायल्टी पर रैयत को मालिकाना हक दिया जायेगा. यह बातें गोकुलपुर आम बगीचा में शुक्रवार को आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement