ओके… पूर्ण सक्रियता अभियान में व्यवसाय बढ़ाने पर दिया जोर

फोटो संख्या 17- मंचासीन सहारा इंडिया के अधिकारी.फोटो संख्या 18- कार्यक्रम में भाग लेते अभिकर्ता.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़सहारा इंडिया परिवार द्वारा जिला मुख्यालय के रवींद्र नगर भवन में रविवार को पूर्ण सक्रियता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन सहारा इंडिया के चीफ जनरल मैनेजर एके पॉल ने किया. सहारा परिवार द्वारा व्यवसाय सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 6:01 PM

फोटो संख्या 17- मंचासीन सहारा इंडिया के अधिकारी.फोटो संख्या 18- कार्यक्रम में भाग लेते अभिकर्ता.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़सहारा इंडिया परिवार द्वारा जिला मुख्यालय के रवींद्र नगर भवन में रविवार को पूर्ण सक्रियता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन सहारा इंडिया के चीफ जनरल मैनेजर एके पॉल ने किया. सहारा परिवार द्वारा व्यवसाय सहित सामाजिक क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की गयी. श्री पाल ने अभिकर्ताओं से सहारा व्यवसाय को बढ़ाने तथा अधिक से अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बनाने व मिशन 61 को पूरा करने की अपील की. उन्होंने अभिकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा खाता खोलने व फिक्स डिपोजिट कराने पर बल दिया. वहीं रिजनल मैनेजर कार्तिक के भार्गव ने देशहित में सहारा परिवार द्वारा किये गये कार्यों को विस्तार पूर्वक बतायाा. मौके पर सेक्टर मैनेजर संजीव मिश्रा व शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने भी विचार रखा. आयोजित कार्यक्रम में पाकुड़ एवं साहिबगंज जिले के अलावे निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट, नलहटी आदि 12 शाखाओं से जुडे़ अभिकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version