छह प्रत्याशियों ने कटया नाजीर रसीद
पाकुड़ . विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी नामांकन परचा दाखिल करने के लिए छह प्रत्याशियों ने सोमवार को नाजीर रसीद कटाया. लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस के शिवचरण मालतो, ज्योतिष बास्की, बसपा के विवेक मालतो, पाकुड़ विधानसभा के लिए बसपा के शंभुनंदन यादव, निर्दलीय अनंत तुरी एवं महेशपुर विधानसभा के लिए निर्दलीय कालीदास टुडू […]
पाकुड़ . विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी नामांकन परचा दाखिल करने के लिए छह प्रत्याशियों ने सोमवार को नाजीर रसीद कटाया. लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस के शिवचरण मालतो, ज्योतिष बास्की, बसपा के विवेक मालतो, पाकुड़ विधानसभा के लिए बसपा के शंभुनंदन यादव, निर्दलीय अनंत तुरी एवं महेशपुर विधानसभा के लिए निर्दलीय कालीदास टुडू ने नाजीर रसीद कटाया.