ओके… बच्चों की उपस्थिति पर दें ध्यान: बीइइओ
प्रतिनिधि, हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में मंगलवार को बीइइओ राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौजूद प्रधान शिक्षकों से विद्यालयवार समीक्षा की गयी. साथ ही विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. बीइइओ श्री प्रसाद ने बताया कि राशि के […]
प्रतिनिधि, हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में मंगलवार को बीइइओ राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौजूद प्रधान शिक्षकों से विद्यालयवार समीक्षा की गयी. साथ ही विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. बीइइओ श्री प्रसाद ने बताया कि राशि के अभाव में नवंबर माह से प्रखंड के 70 विद्यालयों में मध्यान भोजन बंद है. श्री प्रसाद ने बताया कि तीन दिसंबर को बालक मध्य विद्यालय हिरणपुर में नि:शक्त बच्चों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देश दिया कि पुस्तक वितरण का कार्य ससमय पूरा करें. साथ ही सत्र 2015-16 की आवश्यक पुस्तकों की सूची जल्द से जल्द जमा करें. वहीं सभी विद्यालयों को अविलंब उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश ग्राम शिक्षा समिति को दिया. मौके पर बीआरपी परदेश कुशवाहा सहित सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक मौजूद थे. …………………………….फोटो संख्या 18- गुरुगोष्ठी में भाग लेते प्रधान शिक्षक.