ओके::बैंक में बजा सायरन, मची अफरा-तफरी
पाकुड़. जिला मुख्यालय के भारतीय स्टेट बैंक बाजार शाखा में बुधवार की सुबह अचानक सायरन बजने से अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस एवं बैंक अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस व बैंक अधिकारी शाखा पहुंचे. शाखा का मुख्य द्वार खोल कर लॉकर आदि की जांच की. थाना प्रभारी उज्ज्वल कुमार […]
पाकुड़. जिला मुख्यालय के भारतीय स्टेट बैंक बाजार शाखा में बुधवार की सुबह अचानक सायरन बजने से अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस एवं बैंक अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस व बैंक अधिकारी शाखा पहुंचे. शाखा का मुख्य द्वार खोल कर लॉकर आदि की जांच की. थाना प्रभारी उज्ज्वल कुमार साह ने बताया कि बीते रात्रि बैंक की खिड़की खुली थी. जिससे धुआं व धूल घुसने के कारण सायरन का सेंसर एक्टिव हो गया और बजने लगा.