अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 2125 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

प्रखंड के 150 विद्यालयों में पहली से सातवीं तक आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा बुधवार को सम्पन्न हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 7:03 PM

पाकुड़िया. प्रखंड के 150 विद्यालयों में पहली से सातवीं तक आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा बुधवार को सम्पन्न हो गयी. परीक्षा में 2125 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं 12865 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जानकारी के अनुसार कक्षा एक से सात तक 150 विद्यालयों में 14,990 छात्र नामांकित हैं, जिसके विरुद्ध 12865 बच्चे ही परीक्षा में भाग लिये. बीइइओ मर्शिला सोरेन ने बताया कि सभी विद्यालयों में प्रश्नपत्र नामांकित बच्चों के हिसाब से दिये गये थे. कहीं भी ब्लैक बोर्ड या छायाप्रति से परीक्षा नहीं ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version