ओके::फ्लैग-बुनियादी सुविधाएं व राशन नहीं मिलने से सिजुआ के ग्रामीण नाराज

–ग्रामीणों ने डीसी को दी लिखित जानकारीप्रतिनिधि, पाकुड़जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के सिजुआ गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को वोट बहिष्कार का एलान किया है. ग्रामीण गांव में पानी, बिजली, और सड़क की सुविधा नहीं होने नाराज हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि राशन भी समय पर नहीं मिलता है. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 7:01 PM

–ग्रामीणों ने डीसी को दी लिखित जानकारीप्रतिनिधि, पाकुड़जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के सिजुआ गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को वोट बहिष्कार का एलान किया है. ग्रामीण गांव में पानी, बिजली, और सड़क की सुविधा नहीं होने नाराज हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि राशन भी समय पर नहीं मिलता है. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने शुक्रवार को समाहरणालय में डीसी को लिखित रूप से दे दी है. ग्रामीण श्रीफुल हेंब्रम, चुड़का बास्की, लखन सोरेन, किस्टो मुर्मू, सुनील सोरेन आदि ने बताया कि गांव में बिजली, पानी, सड़क की समस्या से तो परेशानी उठानी ही पड़ रही है साथ ही राशन डीलर द्वारा अनाज भी नहीं दिया जा रहा. उक्त ग्रामीणों ने कहा कि यदि हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम विस चुनाव में वोट बहिष्कार करेंगे. ————————————————————फोटो संख्या 24- समाहरणालय पहुंचे सिजुआ के ग्रामीण.

Next Article

Exit mobile version