अवैध वसूली करते हैं एजीएम

जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक में कहापाकुड़ : पाकुड़ जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक बाजार समिति प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष बकर शेख की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. इसमें प्रखंड के दर्जनों राशन डीलर व स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से 12 प्रस्ताव पारित किये गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक में कहा
पाकुड़ : पाकुड़ जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक बाजार समिति प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष बकर शेख की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. इसमें प्रखंड के दर्जनों राशन डीलर व स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे.

बैठक में सर्वसम्मति से 12 प्रस्ताव पारित किये गये. पारित प्रस्ताव उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष प्रमुखता से मामले रखे जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में एक शिष्टमंडल जिला प्रशासन से मिलकर वस्तु स्थित से अवगत करायेंगे.

जिला अध्यक्ष अब्दुस सलाम ने बताया कि डीलर के समस्या तथा एजीएम द्वारा अवैध वसूली की शिकायत भी डीसी से करेंगे. मौके पर मो जाकीर, अनिता देवी, सपन प्रमाणिक, मो इस्नइल, मो मोफिजुद्दीन, मो असराफुल सहित दर्जनों डीलर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version