पूर्व विधायक के आवास पर झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक
पाकुडि़या. प्रखंड के जोंका स्थित पूर्व विधायक सुफल मरांडी के आवास पर झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में महेशुपर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी प्रो स्टीफन मरांडी मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में प्रो. मरांडी ने गिला सिकवा भूलकर पार्टी को जिताने की अपील कार्यकर्ताओं से की. पार्टी का टिकट नहीं […]
पाकुडि़या. प्रखंड के जोंका स्थित पूर्व विधायक सुफल मरांडी के आवास पर झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में महेशुपर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी प्रो स्टीफन मरांडी मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में प्रो. मरांडी ने गिला सिकवा भूलकर पार्टी को जिताने की अपील कार्यकर्ताओं से की. पार्टी का टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे पूर्व विधायक सुफल ने कार्यकर्ताओं एवं प्रत्याशी को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने ग्राम प्रधान स्तर पर संपर्क अभियान चलाने एवं पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया. उक्त बैठक में हारूण रसीद, अशोक भगत, सनाउल शेख, निर्मल यादव आदि द्वारा भी विचार रखा गया.