आयुष शिविर में 217 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

हिरणपुर के दुर्गा मंदिर-दंगापाड़ा, कदमटोला लिट्टीपाड़ा के चटकम, रामपुर एवं महेशपुर के दुवाराजपुर खास में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 5:44 PM

पाकुड़ नगर. आयुष विभाग की ओर से सोमवार को हिरणपुर के दुर्गा मंदिर-दंगापाड़ा, कदमटोला लिट्टीपाड़ा के चटकम, रामपुर एवं महेशपुर के दुवाराजपुर खास में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान कुल 217 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क आवश्यक दवाएं दी गयी. शिविर में डॉ अशोक मेहता, डॉ कुलेश कुमार, डॉ लवकुश यादव, डॉ मो अफरोज आलम व डॉ राजेश यादव ने मरीजों की जांच की. डॉक्टरों ने बताया कि शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ों का दर्द, गठिया व बच्चों से संबंधित रोगों की निशुल्क जांच की गयी. आवश्यक दवाएं मुफ्त में दी गयी. योग प्रशिक्षक ने योगाभ्यास भी कराया. गया. प्रशिक्षक ने कहा कि यदि व्यक्ति अपने जीवनशैली में सुधार करे और रोजाना 30 मिनट योग व संतुलित आहार का पालन करे तो वह रोगमुक्त जीवन यापन कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version