22 हजार फेंसाडिल सिरप की बोतलें जब्त, दो व्यक्ति गिरफ्तार
मुर्शिदाबाद जिले की एसटीएफ यूनिट व बहरामपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से 22 हजार फेंसाडिल सिरप की बोतल बरामद किया है. बरहरवा से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले की एसटीएफ यूनिट व बहरामपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से 22 हजार फेंसाडिल सिरप की बोतल बरामद किया है. बरहरवा से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि फतेहपुर एनएच होते हुए नशे के रूप प्रयुक्त की जाने वाली प्रतिबंधित फेंसाडिल कफ सिरप की तस्करी होने वाली है. सूचना मिलते ही टीम एक्टिव हो गयी. एनएच-12 पर विशेष जांच अभियान चलाकर एक बड़े वाहन (एचआर-69 ई-9950) को पकड़ा. वाहन की तलाशी लेने के क्रम में उसके अंदर प्रतिबंधित फेंसाडिल कफ सिरप की बोतलें बरामद की गयी. साथ ही झारखंड के बरहरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार निवासी मोहम्मद जुल्लू रहमान (50) व रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत पतना चौक शांतिनगर निवासी बबलू प्रसाद गुप्ता को हिरासत में लिया. बहरामपुर थाने के आइसी उदय शंकर घोष ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि थाने की पुलिस लगातार मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार को 22 हजार फेंसाडिल कफ सिरप की बोतलों के साथ झारखंड के दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी. दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है