… यदि मैं विधायक होता
लिट्टीपाड़ा . जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव तिथि नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों द्वारा अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर मतदाताओं से सीधा संपर्क किया जा रहा है. प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के प्रयास में जुटे हैं. प्रभात खबर ने चुनाव की इस घड़ी में वर्षों से स्टूडियो चला रहे सपन […]
लिट्टीपाड़ा . जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव तिथि नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों द्वारा अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर मतदाताओं से सीधा संपर्क किया जा रहा है. प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के प्रयास में जुटे हैं. प्रभात खबर ने चुनाव की इस घड़ी में वर्षों से स्टूडियो चला रहे सपन रक्षित से यह जानना चाहा कि यदि वे विधायक होते तो उनकी तीन प्राथमिकताएं क्या होती. समस्याओं का शीघ्र निष्पादन करतेसपन रक्षित कहते हैं यदि जनता उन्हें सत्ता की चाभी सैंपते तो तो हम गांव में पेयजल सुविधा दुरूस्त करते, ग्रामीणों के आवागमन के लिए सड़कों का जाल बिछाते और लोगों को स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करते.————————फोटो संख्या 12 – सपन रक्षित.तो गांव में पेयजल सुविधा करता दुरुस्त.