ओके… घर-घर बांटी गयी मतदाता परची
प्रतिनिधि, पाकुड़जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र महेशपुर, पाकुड़ एवं लिट्टीपाड़ा में मतदान होना है. शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा वोटर परची पहुंचाया जा रहा है. शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं के घर-घर जाकर बीएलओ वोटर परची बांट रहे हैं. साथ ही 20 दिसंबर को मतदान केंद्रों पर जाकर […]
प्रतिनिधि, पाकुड़जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र महेशपुर, पाकुड़ एवं लिट्टीपाड़ा में मतदान होना है. शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा वोटर परची पहुंचाया जा रहा है. शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं के घर-घर जाकर बीएलओ वोटर परची बांट रहे हैं. साथ ही 20 दिसंबर को मतदान केंद्रों पर जाकर वोट करने की भी अपील की जा रही है. ……………………………फोटो संख्या 1 – मतदाता के घर परची बांटते बीएलओ.