profilePicture

राजनीति से ज्यादा व्यापार के लिए भाजपा कर रही है झारखंड में प्रयास : शिबू

प्रतिनिधि, महेशपुरझारखंड में भाजपा राजनीति से ज्यादा व्यापार करने का प्रयास कर रही है. 14 साल में जो काम अन्य सरकारों ने नहीं किया वह काम 14 महीने में हेमंत की सरकार कर दिखाया. झामुमो माटी की पार्टी है. झामुमो ने ही झारखंड अलग राज्य की लड़ाई लड़ी और हम ही यहां के लोगों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 PM

प्रतिनिधि, महेशपुरझारखंड में भाजपा राजनीति से ज्यादा व्यापार करने का प्रयास कर रही है. 14 साल में जो काम अन्य सरकारों ने नहीं किया वह काम 14 महीने में हेमंत की सरकार कर दिखाया. झामुमो माटी की पार्टी है. झामुमो ने ही झारखंड अलग राज्य की लड़ाई लड़ी और हम ही यहां के लोगों का बेहतर विकास कर सकते हैं. यह बातें शनिवार को प्रखंड के खेरियोपाड़ा मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कही. उन्होंने मौजूद लोगों से झामुमो प्रत्याशी स्टीफन मरांडी को भारी मतों से जिताने की अपील की ताकि महेशपुर क्षेत्र का बेहतर विकास हो सके. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नाम पर झारखंड के लोगों को भाजपा बरगला रही है. श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा झारखंड को अग्रणी राज्य बनाने का सपना लोगों को दिखा रही है. जबकि अधिकांश समय किसी दल ने राज्य में शासन किया. आयोजित चुनावी सभा को चंपई सोरेन, प्रत्याशी स्टीफन मरांडी ने भी संबोधित किया. मंच संचालन जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने की.————————फोटो संख्या 31- खरीयोपाडा की चुनावी सभा को संबोधित करते शिबू सोरेन.फोटो संख्या 32 – सभा में उमड़ी भीड़.

Next Article

Exit mobile version