ओके::प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
प्रतिनिधि, पाकुड़जिले के पाकुड़, महेशपुर एवं लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में मतदान कराने को लेकर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को रविवार को प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनरों द्वारा पाकुड़ राज प्लस टू एवं हरिणडांगा उच्च विद्यालय प्रांगण में पीठासीन पदाधिकारियों सहित पी एक, पी दो एवं पी तीन कर्मियों को इवीएम एवं कंट्रोल यूनिट […]
प्रतिनिधि, पाकुड़जिले के पाकुड़, महेशपुर एवं लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में मतदान कराने को लेकर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को रविवार को प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनरों द्वारा पाकुड़ राज प्लस टू एवं हरिणडांगा उच्च विद्यालय प्रांगण में पीठासीन पदाधिकारियों सहित पी एक, पी दो एवं पी तीन कर्मियों को इवीएम एवं कंट्रोल यूनिट का संचालन करने, मॉक पोल कराने, इवीएम से वोटिंग कराने, इवीएम मशीन में खराबी होने पर उसे दुरुस्त करने के अलावे मतदान के लिए दिये गये प्रपत्रों को सही तरीके से भरने के बारे में बताया गया. मौजूद कर्मियों को डीडीसी नेसार अहमद ने निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने का निर्देश दिया. मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट को देने के बारे में कहा. इस मौके पर प्रमोद सिंह, सुमन कुमार, ललित कुमार, प्रशिक्षण कोषांग के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारी भी मौजूद थे. ——————————————–फोटो संख्या 21 – प्रशिक्षण देते मास्टर ट्रेनर .फोटो संख्या 22 – प्रशिक्षण लेते मतदान कर्मी.