ओके….. 218 कर्मियों ने किया पोस्टल वोटिंग
प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला मुख्यालय के पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय प्रांगण में रविवार को दूसरे दिन पोस्टल वोटिंग कराया गया. पोस्टल वोटिंग में पाकुड़ विधानसभा के लिए 199, लिट्टीपाड़ा के 57 एवं महेशपुर विधानसभा के लिए 62 मतदान कर्मियों द्वारा किया गया. मतदान स्थल पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. नीरज कुमार सिंह […]
प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला मुख्यालय के पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय प्रांगण में रविवार को दूसरे दिन पोस्टल वोटिंग कराया गया. पोस्टल वोटिंग में पाकुड़ विधानसभा के लिए 199, लिट्टीपाड़ा के 57 एवं महेशपुर विधानसभा के लिए 62 मतदान कर्मियों द्वारा किया गया. मतदान स्थल पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. नीरज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को पोस्टल वोटिंग में 218 सरकारी कर्मियों ने हिस्सा लिया. ……………….फोटो संख्या 18- मतदान करते सरकारी सेवक.फोटो संख्या 19- अपने बारी का इंतजार करते पोस्टल मतदाता.