झारखंड अलग राज्य के नाम पर शिबू ने किया था सौदा – शाह
प्रतिनिधि, महेशपुरझारखंड को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग राज्य का दरजा दिया. आज झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन एवं उनके मुख्यमंत्री पुत्र हेमंत सोरेन यह कह रहे हैं कि उन्होंने अलग राज्य कराया. झारखंड अलग राज्य के नाम पर शिबू सोरेन ने सौदा करने का काम किया और नरसिम्हा राव के शासनकाल में झामुमो सुप्रीमो […]
प्रतिनिधि, महेशपुरझारखंड को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग राज्य का दरजा दिया. आज झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन एवं उनके मुख्यमंत्री पुत्र हेमंत सोरेन यह कह रहे हैं कि उन्होंने अलग राज्य कराया. झारखंड अलग राज्य के नाम पर शिबू सोरेन ने सौदा करने का काम किया और नरसिम्हा राव के शासनकाल में झामुमो सुप्रीमो को अपनी गलत करतूतों के कारण जेल की हवा भी खानी पड़ी. झामुमो सुप्रीमो ने कोयला घोटाला किया तो उनके पुत्र हेमंत ने यहां के बालू को बाहरी कंपनियों के हाथों बेचने का काम किया. उक्त बातें महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के सिलमपुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कही. श्री शाह ने भाजपा प्रत्याशी देवीधन टुडू को कमल छाप पर बटन दबाकर पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार राज्य मे बनाने की अपील की ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके, शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवस्था दुरूस्त हो और किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सके. उन्होंने झारखंड से बाप बेटा की सरकार उखाड फेंके तथा कांग्रेस व झाविमो के बहकावे में न आने की अपील मतदाताओं से की. श्री शाह ने हा कि झारखंड को अलग हुए 14 वर्ष हो गये परंतु यहां स्थायी सरकार नहीं होने के कारण प्रदेश का संपूर्ण विकास नहीं हो पाया. चुनावी सभा को भूपेंद्र यादव, सरयू राय,गणेश मोहली, गंगोत्री कुजूर आदि ने भी संबोधित किया. मंच संचालन जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी ने की.——————————————फोटो संख्या 28- महेशपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह.फोटो संख्या 29- सभा में उमडी भीड़.