फरक्का बराज में गिरने से मजदूर की मौत
फरक्का . फरक्का बराज में काम करने के दौरान गिर जाने से 58 वर्षीय भुदेव मंडल की मौत सोमवार को हो गयी. फरक्का बराज के 17 नंबर गेट में वेस्टम नगर थाना क्षेत्र के रामेश्वर टोला गांव निवासी विजय चौधरी एवं भुदेव मंडल मरम्मत का काम कर रहे था. इस दौरान दोनों फरक्का गंगा में […]
फरक्का . फरक्का बराज में काम करने के दौरान गिर जाने से 58 वर्षीय भुदेव मंडल की मौत सोमवार को हो गयी. फरक्का बराज के 17 नंबर गेट में वेस्टम नगर थाना क्षेत्र के रामेश्वर टोला गांव निवासी विजय चौधरी एवं भुदेव मंडल मरम्मत का काम कर रहे था. इस दौरान दोनों फरक्का गंगा में गिर पड़े. सूचना मिलते ही सीआइएसएफ द्वारा गंगा में डूबे दोनों मजदूरों की खोजबीन की और विजय चौधरी को बाहर निकाला, जबकि भुदेव मंडल की मौत हो गयी.