झासा के दो पदों पर जिले के 23 सदस्यों ने डाले वोट
झासा के दो पदों पर जिले के 23 सदस्यों ने डाले वोट
प्रतिनिधि, पाकुड़ सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में रविवार को झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ ( झासा ) का द्विवार्षिक राज्य स्तरीय चुनाव संपन्न हुआ. निर्वाचित पदाधिकारी डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न कराया गया. सीएस डॉक्टर मंटू कुमार टेकरीवाल ने बताया कि झासा के दो पदों राज्य सचिव व राज्य संयोजक के लिए बैलेट पेपर से वोट डाले. चुनाव की रिपाेर्ट राज्य को भेज दी गयी है. सचिव पद के लिए डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह और डॉ कृष्ण मुरारी सिंह आमने-सामने हैं. राज्य संयोजक के लिए त्रिकोणीय मुकाबला है, जिसमें देवघर जिले के डॉ शरद कुमार, डॉ सिद्धेश्वर बास्की और डॉ संतोष कुमार हैं. जिला सचिव डॉ अमित कुमार ने बताया कि 23 सदस्यों ने वोट डाले. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष कुमार, डॉ अंगद कुमार, डॉ भरत भूषण, डॉ केके सिंह, डॉ प्रीतम मरांडी, डॉ आनंद, डॉ फारुख सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है