ओके ::::: डीसी व एसपी ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को किया संबोधित, कहा
नये मतदाताओं को बूथों पर दिया जायेगा गुलाब फूललिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा प्रखंड के सभी बूथों पर केंद्रीय बलों की होगी तैनाती जिले से सटे सभी सीमाओं को किया सील आने-जाने वालों पर रहेगी पैनी नजरफोटो संख्या 31- पत्रकार सम्मेलन करते डीसी व एसपी.प्रतिनिधि, पाकुड़ जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 20 दिसंबर को होने वाले […]
नये मतदाताओं को बूथों पर दिया जायेगा गुलाब फूललिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा प्रखंड के सभी बूथों पर केंद्रीय बलों की होगी तैनाती जिले से सटे सभी सीमाओं को किया सील आने-जाने वालों पर रहेगी पैनी नजरफोटो संख्या 31- पत्रकार सम्मेलन करते डीसी व एसपी.प्रतिनिधि, पाकुड़ जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 20 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर डीसी कृष्ण कुमार दास व एसपी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को संबोधित किया. डीसी श्री दास ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने को लेकर की गयी तैयारियों व सुरक्षा बलों की तैनाती आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में खलल डालने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निबटेगा. प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं एसपी प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के लिट्टीपाड़ा एवं अमड़ापाड़ा के सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले से सटे सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और आने-जाने वालों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. बूथों में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस कोई नरमी नहीं बरतेगी.