शिविर लगा कांवरियों की करेंगे सेवा

पाकुड़ : ब्याहुत विवाह भवन में रविवार को संताल परगना ब्याहुत कलवार सभा की नवमी कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विजय भगत ने की. बैठक में नि:शुल्क कांवरिया शिविर श्रवणी मेला के मौके पर इस वर्ष भी लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में शिविर की व्यवस्था संबंधित चर्चा की गयी. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

पाकुड़ : ब्याहुत विवाह भवन में रविवार को संताल परगना ब्याहुत कलवार सभा की नवमी कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विजय भगत ने की. बैठक में नि:शुल्क कांवरिया शिविर श्रवणी मेला के मौके पर इस वर्ष भी लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में शिविर की व्यवस्था संबंधित चर्चा की गयी.

साथ ही कलवार सभा द्वारा स्मारिका का प्रकाशन करने का भी निर्णय लिया गया. स्मारिका प्रकाशन को लेकर उप समिति बनायी गयी जिसके संयोजक त्रिवेणी प्रसाद भगत, विश्वनाथ प्रसाद भगत, शंकर भगत, नारायण भगत, विजय भगत मनोनीत किये गये.

बैठक में सभा द्वारा मोतियाबिंद शिविर आयोजित करने, प्याऊ लगाने, निर्धन छात्रों को छात्रवृत्ति देने आदि विषयों की भी चर्चा की गयी. मौके पर नारायण भगत, रामानंद भगत, दिलीप भगत, अमर भगत, रघु भगत, तारकेश्वर भगत, कैलाश भगत, प्रदीप भगत, बोलबम भगत आदि ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version