पुलिस पर नक्सली हमला, तीन आर्म्स लूटे

अमड़ापाड़ा (पाकुड़) : अमड़ापाड़ा में गुरुवार को नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर उनके तीन हथियार लूट लिये. एक एएसआइ और तीन जवानों को जख्मी कर दिया. घटना शाम लगभग 6.15 बजे अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के निकट हुई. चुनाव को लेकर बनाये गये चेक नाका पर आधा दर्जन की संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 10:49 AM

अमड़ापाड़ा (पाकुड़) : अमड़ापाड़ा में गुरुवार को नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर उनके तीन हथियार लूट लिये. एक एएसआइ और तीन जवानों को जख्मी कर दिया. घटना शाम लगभग 6.15 बजे अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के निकट हुई. चुनाव को लेकर बनाये गये चेक नाका पर आधा दर्जन की संख्या में आये नक्सलियों ने डय़ूटी पर तैनात पुलिस पर हमला बोल दिया.

सुरक्षाकर्मी जब तक संभलते नक्सलियों ने जवानों से तीन हथियार छीन लिये. एएसआइ गणोश यादव, जवान मीसिर हेंब्रम, मो ताहिर व सनातन को जख्मी कर दिया. नक्सलियों की गोली से एएसआइ गणोश यादव का बायां हाथ जख्मी हो गया. जानकारी के मुताबिक घटना के पूर्व चेकनाका के निकट नक्सलियों ने स्कॉरपियो (जेएच01एआर-8691) में तोड़फोड़ की. चालक से गाड़ी की चाबी छीन ली. घटना के बाद पुलिस व नक्सलियों के बीच लगभग आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई. सभी नक्सली दुमका के गोपीकांदर स्थित कुसचीरा जंगल में भाग गये. घायल एएसआइ व जवानों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.

इलाके की घेराबंदी : सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस व एसएसबी के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और मोरचा संभाला. पुलिस की दबिश के कारण नक्सली भाग गये. घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है. पुलिस सर्च अभियान चला रही है. घटना को लेकर एसपी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमें भी घटना की सूचना मिली है. उन्होंने नक्सली हमला की पुष्टि नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version