15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर्थकों के साथ साइमन ने दिया धरना

पाकुड़ : जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोपीकांदर प्रखंड अंतर्गत 11 मतदान केंद्रों के इवीएम मशीन मतदान के घंटों बाद भी वज्रगृह में नहीं पहुंचने से आक्रोशित भाजपा प्रत्याशी साइमन मरांडी ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ धरना दिया. पूर्वाह्न् आठ बजे श्री मरांडी कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण स्थित वज्रगृह सील कराने […]

पाकुड़ : जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोपीकांदर प्रखंड अंतर्गत 11 मतदान केंद्रों के इवीएम मशीन मतदान के घंटों बाद भी वज्रगृह में नहीं पहुंचने से आक्रोशित भाजपा प्रत्याशी साइमन मरांडी ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ धरना दिया.
पूर्वाह्न् आठ बजे श्री मरांडी कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण स्थित वज्रगृह सील कराने के लिए पहुंचे थे और जब उन्हें यह जानकारी मिली कि गोपीकांदर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 190, 191, 192, 193, 195, 199, 200, 212, 213, 214 एवं 217 का इवीएम मशीन अब तक नहीं पहुंची है.
इस पर श्री मरांडी समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गये. धरना पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों ने प्रशासन पर इवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करने, चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. पूर्वाह्न् साढ़े दस बजे एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज एवं एसडीपीओ किशोर कौशल धरना स्थल पर पहुंचे और प्रत्याशी श्री मरांडी से वार्ता की. श्री मरांडी ने एसडीओ को बताया कि इवीएम विलंब से आने की सूचना नहीं देना एवं गोपीकांदर प्रखंड में भेजे गये इवीएम की सूची प्रत्याशी को मुहैया नहीं कराना प्रशासन की गलत मंशा को साबित करता है. एसडीओ द्वारा इवीएम विलंब से आने की सूचना चुनाव अभिकर्ता को दिये जाने की बात कही. बावजूद धरना जारी रहा.
धरना स्थल पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद गोस्वामी, उपाध्यक्ष हिसाबी राय, सुनील सिन्हा, अनुग्रहित प्रसाद साह, दिनेश विलियम मरांडी, मोहनलाल भगत, संजीव भगत, संतोष भगत आदि सक्रिय दिखे. धरना स्थल पर महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी देवीधन टुडू भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. अपराह्न् तीन बजे जब गोपीकांदर के 11 बूथों के इवीएम पहुंचे तो धरना खत्म किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें