9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के 24 घंटे बाद 11 इवीएम पहुंची स्ट्रॉग रूम

पाकुड़ : जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोपीकांदर प्रखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित गांव के 21 मतदान केंद्रों का इवीएम रविवार को मतदान के 24 घंटे बाद पहुंची. सुबह से ही प्रशासन द्वारा इवीएम को जमा लेने को लेकर कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में व्यवस्था की गयी थी. प्रशासन द्वारा इवीएम के पहुंचने को […]

पाकुड़ : जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोपीकांदर प्रखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित गांव के 21 मतदान केंद्रों का इवीएम रविवार को मतदान के 24 घंटे बाद पहुंची. सुबह से ही प्रशासन द्वारा इवीएम को जमा लेने को लेकर कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में व्यवस्था की गयी थी.
प्रशासन द्वारा इवीएम के पहुंचने को लेकर मिनट टु मिनट जानकारी भी ली जा रही थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी केके दास, एसपी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, चुनाव प्रेक्षक राधेश्याम मिश्र, निर्वाची पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज आदि स्ट्रॉग रूम में इवीएम संग्रहण को लेकर प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ तैनात थे. लगभग तीन बजे अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा घेरे में आठ इवीएम पहुंची जबकि तीन इवीएम पूर्वाह्न् 10 बजे बिना सुरक्षा इंतजाम के ही पीठासीन पदाधिकारियों के साथ गया था.
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किये जाने के कारण पूर्वाह्न् दस बजे पहुंचे तीन इवीएम को स्ट्रॉग रूम में जमा नहीं किया जा सका था. प्रत्याशियों की मौजूदगी में न केवल इवीएम जमा लिये गये वरन स्ट्रॉग रूम में भी सील किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें