कलश यात्रा के साथ 24 प्रहर अखंड हरिनाम कीर्तन शुरू

प्रखंड के गणपुरा गांव में सोमवार से 24 प्रहर श्रीश्री अखंड हरिनाम एवं लीला कीर्तन का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 5:42 PM

पाकुड़िया. प्रखंड के गणपुरा गांव में सोमवार से 24 प्रहर श्रीश्री अखंड हरिनाम एवं लीला कीर्तन का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया. कलश शोभायात्रा स्थानीय दुर्गा मंदिर प्रांगण से सुबह नौ बजे जय घोष के साथ निकली जो गांव का भ्रमण करते हुए पास स्थित ब्राह्मणी नदी के घाट पर पहुंची. घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यजमान एवं पुरोहितों की मौजूदगी में कलश में जल भरा गया. इसके बाद शोभायात्रा पुनः मंदिर प्रांगण वापस पहुंची. शोभायात्रा में गोपाल चौधरी, मधुसूदन पाल, शिवशंकर पाल, रतन पाल, मुन्ना पाल, उत्तम पाल, नयन पाल, निताय पाल, विष्णु पाल सहित सैकड़ों महिलाएं व युवतियों ने जय घोष करते हुए कलश शोभायात्रा में भाग लिया. अनुष्ठान के संयोजक गोपाल चौधरी ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार पांच दिनों तक प्रतिदिन रात्रि में कलाकारों द्वारा संगीतमय भजन कीर्तन का किया जायेगा. अनुष्ठान के उपरांत आरती होगी और प्रसाद का वितरण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version