पाकुड़ : जिला मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में मंगलवार को जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती हुई. चुनाव प्रेक्षक जीएस गोयट, एल वेंकटेश्वरलू, राधेश्याम मिश्र, जिला निर्वाचन पदाधिकारी केके दास, एसपी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, निर्वाची पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज, राम कुमार मंडल एवं गंदूर उरांव द्वारा प्रत्याशियों की मौजूदगी में सुबह सात बजे स्ट्रांग रूम का सील खोला गया. पहले पोस्टल वोट की गिनती की गयी. उसके बाद इवीएम द्वारा मतों की गिनती की गयी. मतगणना स्थल पर एसएसबी के अलावे जिला पुलिस के जवान भी सुरक्षा को लेकर तैनात किये गये थे. मतगणना को लेकर समाहरणालय से गोकुलपुर पेट्रोल पंप तक जवानों की तैनाती की गयी थी. प्रशासन द्वारा प्रत्येक राउंड के मतों की गिनती होने के बाद परिणाम की घोषणा माइक से करने की व्यवस्था की गयी थी.
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतों की गिनती
पाकुड़ : जिला मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में मंगलवार को जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती हुई. चुनाव प्रेक्षक जीएस गोयट, एल वेंकटेश्वरलू, राधेश्याम मिश्र, जिला निर्वाचन पदाधिकारी केके दास, एसपी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, निर्वाची पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज, राम कुमार मंडल एवं गंदूर उरांव द्वारा प्रत्याशियों की मौजूदगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement