ओके…..साइमन ने की हार की समीक्षा

हिरणपुर. प्रखंड मुख्यालय के संत लुक्स अस्पताल के निकट स्थित बगीचा में पूर्व मंत्री साइमन मरांडी ने कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को बैठक की. बैठक में विधानसभा चुनाव में हुई हार की समीक्षा की गयी. बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को श्री मरांडी ने कहा कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 7:01 PM

हिरणपुर. प्रखंड मुख्यालय के संत लुक्स अस्पताल के निकट स्थित बगीचा में पूर्व मंत्री साइमन मरांडी ने कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को बैठक की. बैठक में विधानसभा चुनाव में हुई हार की समीक्षा की गयी. बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को श्री मरांडी ने कहा कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद करते हुए क्षेत्र की समस्याओं एवं लोगों के समस्याओं को दूर करने के लिए एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने एवं संगठित होकर जनसमस्याओं के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार रहने की भी अपील की. बैठक में दिनेश मरांडी, कालू साहा, वकील सोरेन, मानिक मरांडी, मुमताज अंसारी, बबलू किस्कू, अशोक भगत, कैलाश मंडल, कपूर साह, शुकु अंसारी, राम सेन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version