ओके…..ऑटो पलटने से महिला घायल
हिरणपुर . प्रखंड के रामनाथपुर गांव के निकट हिरणपुर पाकुड़ मुख्य सड़क पर गुरुवार को ऑटो के पलट जाने से 20 वर्षीय होपनमयी टुडू घायल हो गयी. महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. ऑटो संख्या जेएच 04 ए- 2050 तोड़ाई से करीयोडीह की ओर जा रही थी. इस दौरान रामनाथपुर के निकट पलट […]
हिरणपुर . प्रखंड के रामनाथपुर गांव के निकट हिरणपुर पाकुड़ मुख्य सड़क पर गुरुवार को ऑटो के पलट जाने से 20 वर्षीय होपनमयी टुडू घायल हो गयी. महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. ऑटो संख्या जेएच 04 ए- 2050 तोड़ाई से करीयोडीह की ओर जा रही थी. इस दौरान रामनाथपुर के निकट पलट गयी. इस दुर्घटना में होपनमयी टुडू घायल हो गयी. मामले की सूचना मिलते ही एएसआइ लव कुमार सदल-बल घटना स्थल पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया.