ओके ::: चालक की पिटाई से भड़के डंपर मालिकों ने किया सड़क जाम
महेशपुर. पैनम लिकरोड पर पोखरिया गांव के निकट निजी सुरक्षा गार्डों द्वारा डंपर चालक जीतराम मडै़या एवं धीरन साह के साथ मारपीट से आक्रोशित डंपर मालिकों ने घंटों सड़क जाम कर किया. डंपर मालिक दोषी सुरक्षा गार्डों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जाम के कारण पाकुड़-अमड़ापाड़ा पैनम लिकरोड परघंटों परिचालन बाधित रहा. […]
महेशपुर. पैनम लिकरोड पर पोखरिया गांव के निकट निजी सुरक्षा गार्डों द्वारा डंपर चालक जीतराम मडै़या एवं धीरन साह के साथ मारपीट से आक्रोशित डंपर मालिकों ने घंटों सड़क जाम कर किया. डंपर मालिक दोषी सुरक्षा गार्डों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जाम के कारण पाकुड़-अमड़ापाड़ा पैनम लिकरोड परघंटों परिचालन बाधित रहा. सूचना पर पुलिस निरीक्षक नरेंद्र पासवान एवं थाना प्रभारी राजकिशोर घटना स्थल पर पहुंचे तथा डंपर मालिकों को आश्वासन देकर परिचालन शुरू करवाया.