इशाकपुर में भिड़े भाजपा व कांग्रेस समर्थक

पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इशाकपुर गांव में गुरुवार सुबह भाजपा व कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से पथराव भी हुआ जिसमें साइफुद्दीन शेख, नसीबा बीबी, करीमून्निशा, करीमुद्दीन शेख एवं जहांगीर शेख जख्मी हो गये. मामले की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत मिंज सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 3:41 AM
पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इशाकपुर गांव में गुरुवार सुबह भाजपा व कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से पथराव भी हुआ जिसमें साइफुद्दीन शेख, नसीबा बीबी, करीमून्निशा, करीमुद्दीन शेख एवं जहांगीर शेख जख्मी हो गये. मामले की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत मिंज सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के पूर्व दोनों पक्षों के लोग फरार हो गये.
इधर घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल, पुलिस निरीक्षक जीडी चौधरी, नगर थाना प्रभारी उज्ज्वल कुमार साह, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी महेश प्रसाद सदलबल इशाकपुर गांव पहुंचे. विवाद को लेकर उत्पन्न स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए गांव में पुलिस कैंप कर रही है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर एसडीपीओ किशोर कौशल ने बताया कि दो पक्षों में पथराव एवं मारपीट की घटना घटी है.
उन्होंने बताया कि पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं. चार लोगों को जेल भी भेजा गया है. मुफस्सिल थाने में इशाकपुर गांव निवासी जहांगीर शेख के लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 429/14 में बसीर शेख, जाकीर शेख, जलाल शेख, मोरसलिम शेख, रहीम शेख, अताउर शेख, मोती शेख, मेराजुल शेख, कैमुद्दीन शेख को जबकि रहीम शेख के बयान पर थाना कांड संख्या 430/14 में कासमुद्दीन शेख, साइफुद्दीन शेख, जहांगीर शेख, हुमायुन शेख, केतामुद्दीन शेख, कायमुद्दीन शेख को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version